shishu-mandir

यहां आवारा मवेशियों ने बर्बाद कर दी रबी की फसल,महिला काश्तकारों ने तहसील में किया प्रदर्शन

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

भिकियासैंण सहयोगी। नगर पंचायत बनने का बाद भिकियासैंण क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

लोगों का कहना है कि फसल को आवारा मवेशी लगातार नष्ट कर रहे हैं,यही नहीं लोग अब वाहनों से लाकर गोवंशीय पशुओं को लगातार बाजार क्षेत्र में छोड़ रहे हैं.

लगातार आवारा मवेशियों से खेती को हो रहे नुकसान से गुस्साई नगर की महिला काश्तकारों ने तहसील पहुचकर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें दो दिन के भीतर इनको गौ सदन भेजने की मांग की है.


शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया तथा कहा वर्ष 2002 से लगातार दूरदराज इलाकों से छोड़े जा रहे गौ वंशीय जानवरों की यह शरण स्थली बनकर रह गयी है जिससे यहां की खेती चौबट हो चली है.

महिलायें अनेकों बार अपनी मांग उठाते आयी हैं।लेकिन स्थायी समाधान के अभाव में वे परेशान हैं.

उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में महिलाओं ने उपजिलाधिकारी के पेशकार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों द्वारा पंचायत घर में रखी गई 18 गायों को दो दिन के भीतर गौ सदन भेजने की मांग कर कहा है यदि उनकी अनदेखी की तो गायों को लेकर सड़क में उतरने को मजबूर होंगी.

इस मौके पर लीला बिष्ट, रेखा, सरिता, प्रेमा,प्रभा,रीना,सीता,बसंती,हंसी,माधुली,किरन,गीता,कमला,गोदी,चंपा,जशोदा,हेमा,नीमा आदि मौजूद थे|