खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना के तीसरे राउंड में भाजपा की पार्वती दास अब 1700 वोट से आगे हो गयी है। दूसरे राउंड की मतगणना में वह 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी।चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी।अब छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे है।
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार छठे दौर की मतगणना में भाजपा की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही है।
छठे दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 15253,कांग्रेस के बसंत कुमार को 13553,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 358,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 291,उपपा के भगवत कोहली को 126 मत मिले है। वही 585 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।