shishu-mandir

बागेश्वर उप चुनाव— छठे दौर की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 1700 वोट से आगे

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
News

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना के तीसरे राउंड में भाजपा की पार्वती दास अब 1700 वोट से आगे हो गयी है। दूसरे राउंड की मतगणना में वह 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी।चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी।अब छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे है।

new-modern
gyan-vigyan


अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार छठे दौर की मतगणना में भाजपा की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan


छठे दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 15253,कांग्रेस के बसंत कुमार को 13553,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 358,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 291,उपपा के भगवत कोहली को 126 मत मिले है। वही 585 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।