खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अग्निवीर भर्ती आगामी 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर 2023 तक उत्तराखंड के चम्पावत जिले के बनबसा स्थित सेना परिसर / मिलट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराया गया हैं कि जिस भी अभ्यर्थी को रैली एडमिट कार्ड निकालने का मेल या मैसेज नहीं आया है और वह सभी अभ्यर्थी जो की मेरिट में पास हुए है वह https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUse वेब साइट पर जाकर भर्ती रैली का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
जिसमे सभी केटेगरी के लिए दिनांक निर्धारित की गई हैं जिसमे अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु तहसील चम्पावत, लोहाघाट, पूर्णागिरि व बाराकोट में 03 नवंबर तथा अग्निवीर टेक्निकल/ क्लर्क/एसकेटी व अग्निवीर ट्रेड्समेन 8TH & 10TH की भर्ती हेतु चम्पावत जिले की सभी तहसीलों के लिए 04 नवंबर को भर्ती होगी।