shishu-mandir

Almora: कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को बांटी आयुष रक्षा किट

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा (Almora), 28 मई 2021- जिला अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगार साबित हो रही आयुष रक्षा किट वितरित की गई। चिकित्सकों ने कहा की कोरोना की लड़ाई में आयुष रक्षा किट अहम साबित होगी। अस्पताल में तैनात चिकित्सकों, स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मियों को आयुष रक्षा किट बांटी गई।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान डॉक्टर सुखदेव सिंह बोनाल ने कहा कि आयुष रक्षा किट गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, पीपली के मिश्रण से बना है। जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि आयुष रक्षा किट इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करेगी। कोरोना संकट के बीच यह किट लोगों के लिए अहम साबित होगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

डॉक्टर सुखदेव ने कहा कि विभाग की ओर से फ्रंट लाइन वर्करों, होम आइसोलेशन मरीजों, हाई रिस्क संपर्क में आए लोगों, संदिग्ध मरीजों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों को यह किट निशुल्क दी जा रही है।

उन्होंने सभी से आयुष किट का इस्तेमाल करने को कहा है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के कोविड-19 नियमों के पालन करने की भी अपील की।