Almora- साढ़े तीन लाख की चरस के साथ दो धरे, एक भाग निकला

Newsdesk Uttranews
3 Min Read


एन्टी ड्रग टास्क फोर्स और अल्मोड़ा Almora
पुलिस की टीम ने साढ़े तीन लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ दो लोगों को धर दबोचा जबकि उनका एक साथ अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के युवाओं को नशे से बचाने एवं तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करने के लिये एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया है।

new-modern

Almora- महिला कांग्रेस को करेंगे मजबूत- बोली जिलाध्यक्ष लता तिवारी

एन्टी ड्रग टास्क फोर्स और अल्मोड़ा Almora कोतवाली की पुलिस की संयुक्त टीम ने 28 जनवरी की रात 8ः15 बजे के आसपास लोधिया बैरियर के पास बुलेट यूके 15बी 5487 की तलाशी ली तो उस वाहन में 3 लाख 50 हजार रूपये की कीमत की 3.523 किग्रा. चरस बरामद हुई। पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि कुमाॅऊ परिक्षेत्र की एन्ट्री ड्रग्स टास्क फोर्स ने दो लोगों को चरस के साथ पकड़ा जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।


पकड़े गये युवक की पहचान पवन सिंह दानू उम्र 23 पुत्र जीवन सिंह दानू निवासी सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर और प्रताप राम पुत्र उम्र.27 वर्ष धनी राम निवासी ग्राम सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई है जबकि उनका तीसरा साथी अंधेरे के कारण भागने में कामयाब रहा। पुलिस से पूछताछ में दोनों ने उसका नाम दीवान सिंह दानू उम्र 35 वर्ष पुत्र रुप सिंह दानू निवासी ग्राम सौराग बताया है। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम प्रयासरत है।

Almora- उक्रांद (UKD) कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

बताया जा रहा है कि पवन सिंह एवं प्रताप राम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे और लाॅकडाउन के बाद वह अपने घर आकर रहने लगे और कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में वह चरस की तस्करी कर रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, उपनिरीक्षक मोहन सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार, आरक्षी खुशाल सिंह शामिल रहे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक के.जी. मठपाल, आरक्षी मनमोहन सिंह, प्रमोद सिंह रौतेला, संजय कुमार, नवीन कुमार आदि शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/