चेन्नई में बिरयानी में इस्तेमाल हो रहा है बिल्लियों का मीट, ऐसे आया यह मामला सामने

Smriti Nigam
2 Min Read

कल्पना करिए कि लोगों को यह जानकर कितना आश्चर्य होगा कि वह जिस मांस को मटन या चिकन समझ कर खा रहे हैं असल में वह मटन या चिकन है ही नहीं।

दरअसल वह बिल्लियों का मांस है। ऐसी ही एक खबर है की  ‘नारिकुरवर’ नाम से जाने जाने वाले लोगों का एक समूह चेन्नई के पेरम्बूर इलाके में बिल्लियों का अपहरण कर रहा है, उन्हें मार रहा है और फिर उनका मांस रेस्टोरेंट में बेच रहा है।

बिल्लियों के लापता होने की एक घटना 2018 में ऐसी ही सामने आई थी जो इसी क्षेत्र की थी। सोशल मीडिया पर बिल्ली चोरी के हालिया वीडियो लगातार प्रसारित हो रहे हैं जिसकी वजह से एक बार फिर से बिल्लियों का गायब होना सुर्खियों में आ गया। लोग दावा कर रहे हैं कि चेन्नई के पेरम्बूर में नारिकुरावर्स द्वारा मांस के लिए मासूम बिल्लियों का अपहरण किया जा रहा है।

हाल ही में, चेन्नई के स्पर टंक रोड में आवारा बिल्लियों को खाना खिलाने वाले एक व्यक्ति ने रात के समय किलपौक के आसपास आवारा बिल्लियों को पकड़ते हुए पकड़ा। जब पूछताछ की गई, तो उस व्यक्ति ने बिल्लियों को उनके मांस के लिए शहर भर में सड़क किनारे की दुकानों में बेचने की बात कबूल की।

TAGGED: , ,