shishu-mandir

उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग में फील्ड कर्मचारियों के सभी अटैचमेंट हुए समाप्त

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार विभाग में सभी फील्ड कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और तीन दिन में नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार पंचायतीराज विभाग में विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी बड़ी संख्या में लंबे समय से सुविधा जनक स्थानों पर अटैच होकर सेवाएं दे रहे हैं। जैसे कुछ कर्मचारियों का जिला कैडर होने के बावजूद वह पहाड़ से उतरकर मैदान में जमे हुए हैं, इसके चलते पहाड़ी जिलों में फील्ड का काम प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही विभागीय कार्यालयों में कामकाज को पर्याप्त कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए निदेशक ने ऐसे कार्मिकों को सोमवार तक मूल जगह पर ज्वाइनिंग के आदेश जारी किए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan