खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
बागेश्वर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल के दौरान नियुक्त उपनल कर्मचारियों ने पुनः नियुक्ति की मांग उठाई है। नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों ने बुधवार को भी कलक्ट्रेट में धरना दिया। इस दौरान सभी ने एकमत होकर कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ाने की मांग की।
इस दौरान बताया गया कि उत्तराखंड सरकार ने उन्हें कोरोना काल में जो भी जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया, लेकिन अब सरकार उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रही है। उन्होंने सेवा विस्तार नहीं देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।