मप्र भाजपा नगरीय निकाय चुनाव जीतने को करेगी सम्मेलन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

भोपाल, 13 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। एक तरफ जहां महापौर उम्मीदवारों केा लेकर विमर्श का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर पार्टी ने तय किया है कि नगर निगम, पालिका और परिषद केंद्र स्तर पर सम्मेलन होंगे।

new-modern

स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश महामंत्री व स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की।

बैठक में दो चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मे पार्टी द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केंद्रों पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ।

समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की तरह जिले में प्रबंध समिति गठित की जा रही है। बैठक में चुनाव की दृष्टि से होने वाले संगठनात्मक, सार्वजनिक कार्यक्रम एवं नगर सम्मेलन को लेकर प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा की।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

Source link