अल्मोड़ा में पहले एक घंटे में 4.30 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
News

उत्तराखण्ड विधानसभा के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। पांचवी​ विधानसभा के लिए मतदान आज शाम 6 बजे संपन्न हो जाएगा। वही 10 मार्च को मतगणना होगी।

new-modern


अल्मोड़ा में भी मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था। और जिले में
पहले एक घंटे में 4.30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। जिले की 6 सीटों के लिए 50 प्रत्याशी मैदान में हैं। वही पहले घंटे में सबसे अधिक 5.14 प्रतिशत मतदान अल्मोड़ा विधानसभा में हुआ है तो सबसे कम 3.88 फीसदी मतदान सल्ट में हुआ है।


मिली जानकारी के मुताबिक पहले एक घंटे में द्वाराहाट विधानसभा में 4.08 प्रतिशत,सल्ट विधानसभा में 3.88 प्रतिशत,रानीखेत विधानसभा में 4.08 प्रतिशत,सोमेश्वर विधानसभा में 4.44 प्रतिशत,अल्मोड़ा विधानसभा में 5.14 प्रतिशत और जागेश्वर विधानसभा में 4.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।


मतदान से जुड़ी खबरें हम आप तक पहुंचाते रहेगें। कृपया देखते रहे उत्तरा न्यूज
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने पहचान के 12 प्रमाण को मान्यता दी है। इनमें से कोई भी प्रमाण दिखाने पर आप मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान
-आधार कार्ड
–मनरेगा जॉब कार्ड
-बैंक-डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक
–श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वासथ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (smart card)
-ड्राइविंग लाइसेंस
-पैन कार्ड
–एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
-भारतीय पासपोर्ट
–फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
-केंद्र, राज्य, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र
–सांसदों, विधायकों को जारी किए गए सरकारी (government)पहचान पत्र
-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(UDIED) कार्ड