shishu-mandir

गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर अल्मोड़ा में युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निर्मल रावत के नेतृत्व में गैरसैंण मुद्दे पर गैरसैण में आज उपवास कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में अपर जिलाधकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को गैरसैण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

saraswati-bal-vidya-niketan


इससे पूर्व आयोजित सभा में युकां जिला उपाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने गैरसैण में राजधानी बनाने को जरूरी मूलभूल आवश्यकताओं की पूर्ति कर राजधानी निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। लेकिन वर्तमान सरकार गैरसैण को लेकर उदासीन है बना हुआ है।कहा कि उत्तराखंड की जनता सरकार के इस रवैये को स्वीकार नहीं करेगी।


ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष लता तिवारी, एडवोकेट कुलदीप सिंह भंडारी, एडवोकेट धन सिंह कार्की, सभासद राजेन्द्र तिवारी, व्यापार मंडल उपसचिव वकुल साह, कनिष्ठ प्रमुख ताड़ीखेत पुष्कर सिंह, युका जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष संजीव कर्म्याल, पूर्व महासचिव आशीष पंत, अक्षय टम्टा, विपुल कार्की, संजू सिंह, पंकज कनवाल, गणेश गिरी, हिमांशु चन्द्र, उमेश गुरुरानी, भास्कर कर्मयाल, इसरार अहमद, सुमित बोरा, संदीप तड़ागी, कमल, अमन पाठक आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos