खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़ सहयोगी, 9 अगस्त 2021
संगठन के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को यूथ कांग्रेस का झंडा फहराया गया, जिसके बाद मिष्ठान वितरण कर बैठक आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अध्यक्षता में कांग्रेस के जिला कार्यालय तिलढुकुरी में हुए झंडारोहण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर युवा साथी यह संकल्प लें कि देश के गरीब, मजलूम और असहायों के लिए यूथ कांग्रेस सदैव तैयार है।
उन्होंने कहा कि संगठन की स्थापना 9 अगस्त 1960 को स्व. इंदिरा गांधी ने देश के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से की थी। आज देश को बचाने के लिए युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा और यूथ कांग्रेस को सक्रियता दिखानी होगी।
बैठक में 9 अगस्त की क्रांति और बलिदानियों को याद किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव करन सिंह, शुभम बिष्ट, भगवान सिंह, आशीष हावर्ड, हिमांशु गुरुरानी, राहुल गोस्वामी, दानू कन्याल, शिवम पंत, आनंद धामी, पारस सिंह, कार्तिक खर्कवाल, कविराज सिंह, नवीन ऐरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।