shishu-mandir

वीर दास ने ट्रोल होने पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘मैं सिर्फ शो कर रहा था, वह मेरा काम है’

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

मशहूर कॉमेडियन वीर दास अपनी टू इंडिया कविता के कारण आजकल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में भारत को लेकर नकारात्मक छवि बनाई जिसके चलते भारत में लोगों ने जमकर ट्रोल कर रहे हैं। नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने कॉमेडियन कि इस कविता पर अपना रिएक्शन दिया। बता दें कि यह पूरा मामला बढ़ता देख वीर दास इस मामले पर माफी मांग चुके हैं लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अब इस पूरे मामले पर वीर दास ने इंडिया टुडे से बातचीत में एक बार फिर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है की ‘मेरा काम है लोगों को हंसाना, अगर किसी को मेरे मज़ाक पर हंसी नहीं आती है तो वो ना हंसे’। मैं सिर्फ शो कर रहा था, शो पूरा पैक था वो मेरी ऑडियंस थी और मैंने उनके लिए पीस तैयार किया था। आप सिर्फ उम्मीद करते हैं कि कमरे में बैठे लोग आपकी बातों पर हंसे। मैं यहां अपना काम करने आया हूं और वही करता रहूंगा। मैं ये काम करना बंद नहीं करूंगा। मेरा काम है लोगों को हंसाना अगर आपको हंसी नहीं आती है तो तो मत हंसिए’।