उत्तराखण्ड में कोविड (covid-19) की जांच में आयेगीं तेजी, इन जगहो में लगेगी हाईटेक मशीने

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

uttarakhand me covid-19 ki janch me aayegi teji

देहरादून। कोविड—19 (covid-19) की जांच में तेजी लाने के लिये राज्य में तीन नई हाईटेक मशीने लगाई जायेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि कोविड-19 (covid-19) बीमारी के कारण प्रदेश में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिये देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कालेज के लिये 3 हाईटेक टेस्टिंग मशीन खरीदी जायेंगी। 11.25 करोड़ रूपये लागत की यह मशीनें राज्य आपदा मोचन निधि से खरीदी जायेगी। एक हाईटेक मशीन की टेस्टिंग क्षमता 800 टेस्ट प्रति दिन है और तीन मशीनों के लगने के बाद 2400 टेस्ट हर दिन हो सकेंगे।

अभी तक उत्तराखण्ड में दून अस्पताल, एम्स ऋषिकेश,श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कोविड-19 (covid-19) की जांच हो रही थी इसके अलावा 50 से 100 सैम्पल की जांच चण्डीगढ़ की इम्पेक्ट लैब में करवाई जा रही है। जबकि दिल्ली की एनसीडीसी लैब में हरिद्वार से 300, उधमसिंह नगर से 300 और नैनीताल से 100 सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और 50 सैंपल आई.आई.पी की टेस्टिंग लैब में भेजे जा रहे है।

वही ​जिले स्तर में जांच के लिये 7 स्थानों पर टू नाट मशीने लगाई गई है और इनमें से चार मशीनों से जांच शुरू हो गई है। इसके अलावा 11 मशीनों की व्यवस्था भी की जा रही है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/