Uttarakhand- उत्तराखंड सरकार ने भंग किया देवस्थानम बोर्ड

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने बहुचर्चित देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है। आगामी उत्तराखंड के शीतकालीन सत्र में एक्ट को भंग किए जाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

new-modern

बताते चलें कि लंबे समय से तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह निर्णय लिया है।

माना जा रहा है कि विधानसभा के शीतलाकालीन सत्र में इस सबंध में प्रस्ताव पास कराकर इसे वापस ले लिया जायेगा। गौरतलब है कि मंत्रियों की एक उप समिति ने बीते दिवस यानि सोमवार 29 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को सौंपी थी।

देवस्थानम बोर्ड के तहत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित राज्य के करीब 51 प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन व नियंत्रण किया जाता था। इसके विरोध में पुरोहित लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। पुरोहितो ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार का घेराव करने का भी ऐलान किया था।