चारधाम यात्रा के लिए सीमित पंजीकरण का होटल एसोसिएशन ने किया विरोध, 12 मई को बदरीनाथ बंद की दी चेतावनी

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इस वर्ष भारी संख्या में लोग यात्रा में शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं वहीं सरकार ने अव्यवस्थाएं रोकने के लिए यात्रा में ऑनलाइन बुकिंग में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित करने का निर्णय लिया है। अब चारधाम होटल एसोसिएशन और बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है।

होटल एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित की गई तो 12 मई को धाम के कपाट खुलने के दिन बदरीनाथ बंद का आह्वान किया जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि तीर्थयात्रियों का पंजीकरण करना जरूरी है, लेकिन यात्रियों की संख्या सीमित नहीं की जानी चाहिए। एसोसिएशन ने इस बाबत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।