बेरोज़गारी का हाल, CMIE रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में बढ़कर 8.1 फीसदी हुई बेरोजगारी दर

editor1
1 Min Read

दिल्ली। भारत में बढती बेरोज़गारी का हाल फिर से सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) की ताज़ा रिपोर्ट से सामने आया है। जानकारी के अनुसार देशभर में 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के बीच बेरोजगारी दर अप्रैल, 2024 में बढ़कर 8.1 फीसदी पर पहुंच गई। मार्च 2024 में यह दर 7.4 फीसदी रही थी। देश में बेरोजगारी दर पिछले 12 महीनों में 7.3 फीसदी से 9.4 फीसदी के बीच रही है।

CMIE की कंज्यूमर पिरामिड हाउसहोल्ड सर्वे में दावा किया गया है कि पिछले महीने 47 लाख लोगों का रोजगार छिन गया। इनमें सर्वाधिक करीब 90 फीसदी हिस्सेदारी गांवों में रहने वाले लोगों की रही। वहीं देश में श्रमबल का आकार मार्च के 43.38 करोड़ से घटकर अप्रैल में 42.91 करोड़ रह गया। इसकी प्रमुख वजह ग्रामीण श्रमबल में गिरावट है।