दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की

editor1
1 Min Read

दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की गई है। केजरीवाल पर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से राजनीतिक चंदा लेने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, विश्व हिंदू महासंघ, भारत के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया ने 1 अप्रैल को पेन ड्राइव के साथ उपराज्यपाल को शिकायत की थी। आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने खालिस्तान समर्थक आतंकी समूह से 1.6 करोड़ डॉलर लिए हैं। यह भी आरोप है कि यह धन कथित तौर पर 1993 के दिल्ली बम धमाके में सजायाफ्ता देवेंद्रपाल भुल्लर की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दिया गया था।