अभी अभी उत्तराखंड देहरादून

Cabinet Meeting- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक, यह हुए निर्णय

Chief Minister Dhami gave an answer to Harish Rawat's allegations, said – What should I answer to the question of those whose party does not consider Harish Rawat as a leader

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नलिखित फैसले लिए गए- सड़क दुर्घटना में मौत पर एक के बजाय 2 लाख मिलेंगे। उत्तराखंड सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली में संशोधन। कृषि विभाग में बागवानी के तहत एन्टी हेलनेट योजना में केंद्र की 50% सब्सिडी के साथ उत्तराखंड सरकार 25% सब्सिडी देगी।

वहीं अटल आवास योजना में पीएम आवास योजना की तरह पैसा मिलेगा। करीब एक लाख 20 हजार मिलेंगे। इनकी इनकम लिमिट बढ़ाई। 32 हजार के बजट 48 हजार सालाना इनकम वालों को लाभ मिलेगा।
30 दिन अगर कोई बच्चा स्कूल में बिना बताए हुए अनुपस्थित होगा, उसे आउट ऑफ स्कूल मान लिया जाएगा। पहले यह अवधि 60 दिन थी। 30 दिन बाद स्कूल प्रशासन अभिभावकों से बात करें।

वहीं उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति कैबिनेट में पास। वित्त विभाग – जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी का दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को 143 विशेष शिक्षक दिए जाएंगे। यह नए पद सृजित हुए। हरिद्वार में नई निजी विवि का नाम हरिद्वार विवि किया जाएगा। पहले रुड़की विवि था। महंगाई भत्ता व बोनस- कैबिनेट ने इस पर निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया।

कौशल विकास – सेवायोजन विभाग से भी आउटसोर्सिंग भर्तियां हो सकेंगी। अभी तक उपनल, पीआरडी से होती है। उत्तराखंड एन्टी लिटरिंग एक्ट में जेल नहीं जाना पड़ेगा। केवल अर्थदंड लगेगा। राजस्व पुलिस क्षेत्र को चरणबद्ध रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा। पहले चरण में पर्यटन गतिविधियों वाले क्षेत्रों में 6 थाने, 20 पुलिस चौकी बनेगी।पुलिस आरक्षियों के प्रोमोशन को एडिशनल एसआई के 1750 पदों पर पदोन्नति की नियमावली पर मुहर।महिला आरक्षण पर अध्यादेश के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है

यह भी पढ़े   अब अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी होगी भर्ती

Related posts

Almora Corona Update- 3 नये केस, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 28

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा में खूब उठाया जा रहा है ‘मौके’ का फायदा, सांझ ढलते ही प्रतिबंधित (Restricted) क्षेत्र में फेंकी जा रही मिट्टी

UTTRA NEWS DESK

सिरसा ने पंजाब में शराब की दुकानों के आवंटन की सीबीआई जांच की मांग की

Newsdesk Uttranews