UKPSC paper leak case : एसआईटी ने दर्ज की 96 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

UKPSC पेपर लीक प्रकरण (UKPSC paper leak case) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। पटवारी पेपर लीक के बाद अब एई और जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 96 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। 96 लोगों की लिस्ट में से 75 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी और 21 आरोपी है।


एसआईटी ने लोक सेवा आयोग के एई और जेई पेपर लीक प्रकरण की जांच में यह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।


पहले पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक (UKPSC paper leak case)
मामले में एसआईटी ने 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी और अब 96 के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।


एसआईटी ने जांच के दौररान 20.49 लाख रूपये की रिकवरी भी की है। एक आरोपी अनुराग के बैंक खाते में जमा की गई 13.41 लाख की रकम फ्रीज कराई गई है। वही निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी से 35 लाख रुपये की ज्वेलरी भी बरामद की गई है।वह इस समय जेल में बंद है।