shishu-mandir

Almora- यूएई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 मे अल्मोड़ा के चिराग सेन ने जीता स्वर्ण पदक

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

दुबई। अल्मोड़ा जनपद के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। चिराग ने दुबई में 12 नवम्बर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित 44 वीं आईएससी अपैक्स यूएई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल में स्वर्ण पदक जीत लिया हैI

new-modern
gyan-vigyan

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चिराग ने मलेशिया के लो यू कोंग को 21-18 ,18-21 व 21-13 से हराकर एकल ख़िताब अपने नाम पर किया। बताते चलें कि सेमी फाइनल में चिराग ने भारत के ही अभिषेक येलिगार को सीधे सेटों में 21-15 व 21 -16 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में चिराग सेन ने भारत के ही हेमंथा मंजुनाथ को भी सीधे सेटों में 15-10 व 15-11 से आसानी से हरायाI

saraswati-bal-vidya-niketan

उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है। चिराग सेन के शानदार प्रदर्शन पर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक ,गोकुल मेहता, ए एन एस रजवार ,हेम तिवारी , जगमोहन फर्तियल ,राकेश जैसवाल,डॉ संतोष बिष्ट ,अनिल नैनवाल , जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा ,विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओ ने चिराग, उनके कोच पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की हैं।