shishu-mandir

उत्तराखंड शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजे गये त्रिलोचन जोशी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

टनकपुर सहयोगी,07 सितंबर 2021—मोनाल वैलफेयर सोसायटी उत्तराखंड के द्वारा  खटीमा मे कक्षा शिक्षण के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों मे अपने विशिष्ट कार्यो के लिये पहचान बना चुके शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिसमें  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ टनकपुर  जिला चम्पावत के शिक्षक त्रिलोचन जोशी को मोनाल वेल्फेयर सोसायटी द्वारा उत्तराखंड शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

शिक्षक त्रिलोचन जोशी  बेहतरीन  शिक्षण के साथ साथ अपने अतिरिक्त समय मे नशामुक्ति अभियान चला रहे है जिसके लिये उन्हें अनेक सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।

पुरस्कार मिलने पर शिक्षक त्रिलोचन जोशी को सीईओ आरसी पुरोहित,खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट,राशिसं अध्यक्ष पान सिंह मेहता,शिक्षक रवि बगौटी ,ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने बधाई दी है।

इस अवसर पर समानित होने वाले शिक्षकों मे नैनीताल से हिमांशू पांडे,खटीमा से नरेंद्र रौतेला,निर्मल नियोलिया,दीपक फर्त्याल ,राम दत्त जोशी,बाजपुर से धर्मेंद्र बसेडा,रुद्रपुर से बाजू मजूमदार सहित 30 लोगों को सम्मानित किया गया।

खटीमा फाईबर में आयोजित सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में आरसी रस्तोगी संयोजक नीरज सक्सेना,नीता सक्सेना,रेनू भंडारी,अंजू भट्ट मौजूद रहे ।