खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Rudraprayag में हादसा हो गया है। हादसा तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास का बताया जा रहा है। इस हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRAF की team मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया।
तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटरमार्ग पर नौली बैंड के पास एक Car 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चौकी जखोली को दी। जिसके बाद जखोली police की ओर से सर्च अभियान के लिए SDRF की team को बुलाया गया। रतूड़ा Post से उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में team तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचकर team रस्सी की मदद से खाई में गई और तब तक वाहन के भीतर सवार जगदीश सिंह रौतेला पुत्र भादर सिंह रौतेला उम्र 58 वर्ष निवासी पाली-कुमड़ी की मौत हो चुकी थी। SDRF की Team ने शव को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया, जिसके बाद police की टीम ने आगे की कार्यवाही की। शव का postmartem कर परिजनों को सौंप दिया गया है।