shishu-mandir

पृथ्वी को बचाने के लिए नन्हे मुन्नों ने की अपील, प्राथमिक विद्यालय बजेला में मनाया गया अर्थ डे

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
photo-uttra news

यहां देखें वीडियो

new-modern
gyan-vigyan
www.uttranews.com/youtube

अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला में स्कूली बच्चों ने पृथ्वी दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया। अपने शिक्षक भाष्कर जोशी के मार्गदर्शन में बच्चों ने कहा कि पृथ्वी सभी जीवों का भरण पोषण करती है लेकिन कतिपय कारणों से आज यह ग्रह संकट में है। अपने क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों ने कहा कि धरती ही एकमात्र ग्रह है जहां जीवन संभव है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम धरती को बचाने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने का संकल्प लें। इस मौके पर कक्षा चार और पांच के विद्यार्थियों ने जागरुक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी ने अधिक पेड़ लगाने, प्रदूषण कम करने और धरती को सुरक्षित रखने के लिए आगे आने की अपील की। शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि बच्चों में धरती के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

saraswati-bal-vidya-niketan
photo-uttra news