shishu-mandir

स्टेट मिलेट मिशन (State Millet Mission)— अब किसानों से सीधे खरीदा जाएगा मंडुआ और झंगोरा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 28 सितंबर 2020—स्टेट मिलेट मिशन योजना (State Millet Mission) 2020-21 के अन्तर्गत अब सीधे किसानों से मंडुवा एवं झंगोरा की खरीद सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा।

new-modern
gyan-vigyan

इस निर्णय से जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को मंडुवा एवं झंगोरा का उचित मूल्य मिल सकेगा। मंडुआ की खरीद 2 हजार रुपये प्रति कुंतल की जाएगी तो झंगोरा 2500 रुपया प्रति कुंतल खरीदा जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस बात की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इसके लिए जनपद अल्मोड़ा में मंडुवा एवं झंगोरा खरीद हेतु 8 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है (State Millet Mission)।

जिनमें बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति पनुवानौला, कोलदोड़म, महाकालेश्वर, गुदलेख, ताड़ीखेत, भैसड़गाॅव, कुवाॅली एवं स्याल्दे में क्रय केन्द्र बनाये गये है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड देहरादून द्वारा मंडुवा एवं झंगोरा की क्रय दरें निर्धारित की गयी है। जनपद की इन क्रय केन्द्रों पर सहकारी समितियाॅ किसानों से दो हजार रू. प्रति कुन्तल की दर से मंडुवा तथा दो हजार पाॅच सौ रू. प्रति कुन्तल की दर से झंगोरा क्रय करेगी।

यह भी पढ़े…

प्रदेश में उपनल कर्मचारियों UPNL का आंदोलन जारी

उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के इन क्रय केन्द्रों पर 1 अक्टूबर से खरीद का कार्य किया जायेगा (State Millet Mission)।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/