SSJ University Almora- विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के लिए जारी हुई यह आवश्यक सूचनाएं

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय के परिसर और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ बागेश्वर, चंपावत जिलों के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए आवश्यक सूचनाएं जारी की है।

new-modern

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग की NDA परीक्षा के दृष्टिगत विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक प्रथम सेमेस्टर (BA, BSc., B.Com.) की परीक्षाओं में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 11-04-2022 को प्रस्तावित समस्त विषयों / प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 17-05-2022 को तथा दिनांक 13-04-2022 को प्रस्तावित समस्त विषयों / प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 19-05-2022 को किया जायेगा। शेष परीक्षा कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा।

दूसरी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हेतु आनलाईन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि को दिनांक 10-04-2022 तक बिना विलम्ब शुल्क तथा दिनांक 14-04-2022 तक विलम्ब शुल्क रू० 300 /- अतिरिक्त के साथ विस्तारित किया गया है।