shishu-mandir

इस राज्य में मिल रही है परिवार से एक नागरिक को सरकारी नौकरी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


घटती नौकरियों के बीच सिक्किम से एक अच्छी खबर आई है। लोक सभा चुनावों की गहमा गहमी के बीच सिक्किम की एक खबर सवर्णो को आरक्षण दिये जाने की खबर के बीच दबकर रह गई। विगत शनिवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना शुरू की। इस योजना के तहत राज्य सरकार सिक्किम के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। मगर शर्त यह है कि परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा उन्होंने खेती और किसानी के कार्य में लगे लोगों के कर्ज माफी की भी घोषणा की। चामलिंग ने रोजगार मेला 2019 में यह घोषणा की। उक्त रोजगार मेला पलजोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से राज्य की 32 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। चामलिंग के नेतृत्व वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने इस योजना के तहत 20,000 युवाओं को तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा भी की थी। कार्यक्रम के साथ साथ 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र दिये गये। इस दौरान मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने अस्थायी नियुक्तियों को अगले पांच वर्षों में नियमित करने की घोषणा की।

new-modern
gyan-vigyan