shishu-mandir

जनता दिवस में अनुपस्थित थे बिजली विभाग के एसडीओ, डीएम ने काटा एक दिन का वेतन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा : डीएम कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को लगाए जाने वाले जनसुनवाई दिवस में बिना सूचना के गैर हाजिर होना विद्युत विभाग के एसडीओ को मंहगा पड गया है। जिलाधिकारी ने एसडीओ का स्पष्टीकरण लेने और एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याएं सुन रहे थे| जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें और उनका निस्तारण तीन दिन के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी हर हाल में बैठकों में उपस्थित रहें| इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष अग्रवाल की अनुपस्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश भी दिए। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान कुल चौदह शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें मुख्य रूप से पेयजल, पेंशन, सड़क निर्माण, गैस वितरण, आवारा जानवरों से जुड़ी हुई समस्याएं थी। जिन पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम कैलाश टोलिया, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान केएस खाती, राकेश जोशी, दीप भट्ट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे|