बड़ी खबर: उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने विभागीय अफसरों को दिए निर्देश

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Schools will not open in Uttarakhand from September 21, स्कूल

देहरादून, 15 सितंबर 2020
उत्तराखंड में 21 सितंबर से विद्यालय नहीं खुलेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

new-modern

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने​ मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को इस बावत कार्यवाही के निर्देश दिए है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. इस हालात को देखते हुए फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.

शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि छात्र—छात्राएं उत्तराखंड व देश का भविष्य है, ऐसे में सरकार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे छात्र—छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो.

बताते चले कि 1 सितंबर को मुख्य सचिव की ओर से जारी एसओपी में अनलॉक 4 के मानक तय किए गए हैं. इसके अनुसार सभी शैक्षिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे, लेकिन जिला स्तर पर स्कूलों को 50 फीसदी शिक्षक-कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दे सकते थे.

इस दौरान शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई, टेलीकाउंसलिंग आदि कार्य कर सकते हैं. 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र—छात्राएं अपने अभिभावकों की अनुमति लेकर शिक्षकों से पढ़ाई के लिए गाइडेंस लेने के लिए स्कूल आ सकते थे.