shishu-mandir

बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना में बड़ा घोटाला

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखंड में बेरोजगारों को सहायता, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना प्रारंभ की गई थी जिसके तहत विभिन्न प्रकार की पर्यटन गतिविधियों यथा- वाहन खरीद, रेस्टोरेंट्स निर्माण, पर्यटन आधारित लधु उद्योगों आदि के लिए सब्सिडी के साथ लोन किया जाता है।

new-modern
gyan-vigyan

नियमों के अनुसार इन योजनाओं के तहत पात्र बनने के लिए व्यक्ति की आय न्यूनतम होनी चाहिए परंतु हरिद्वार जिले से प्राप्त शिकायतों के अनुसार अधिक आय वाले लोगों को भी 20 लाख तक की सब्सिडी दिला दी गई। वर्ष 2007-2008 और 2011-12 में ऐसे 12 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हरिद्वार निवासी सतीश शर्मा की इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए तत्कालीन पर्यटन मंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा की पत्नी तथा अन्य को 4 सप्ताह के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है।

saraswati-bal-vidya-niketan