shishu-mandir

सज्जन लाल मैमोरियल सोसाइटी ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। सज्जन लाल मैमोरियल सोसाइटी का पांचवा स्थापना दिवस बुंगाछीना क्षेत्र में गत रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

new-modern
gyan-vigyan

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल और उत्तराखंड सरकार के डिप्टी एडवोकेट जनरल व सुप्रीम कोर्ट के वकील मनोज गोरकिला ने किया। दोनों अतिथियों ने वंचितों और गरीब तबके के लिए किये जा रहे सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और इसमें सभी को सहयोग देने की जरूरत पर बल दिया।

saraswati-bal-vidya-niketan


स्थापना दिवस पर संस्था से जुड़े और क्षेत्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक कमल किशोर ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही संस्था गरीब-जरूरतमंदों की मदद कर रही है, अन्यथा पिछले चार वर्षों का सफर आसान नहीं था। उन्होंने सभी लोगों से इस सामाजिक कार्य में हर संभव सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में तहसीलदार देवलथल हिमांशु जोशी, प्रधानाचार्य गणेश सिंह खुन्नू, प्रधानाचार्या सरोज जोशी व कर्मचारी नेता सौरभ चंद सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।