रानीखेत में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन दुकानो से लिये खाद्य नमूने

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

एक्सपायर सामान पाये जाने व खाद्य लाइसेंस न होने पर चार दुकानो का किया चालान

रानीखेत सहयोगी। होली पर्व के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने वृहस्पतिवार को नगर में खाद्य पदार्थ विके्रताओं की दुकानो का निरीक्षक किया। इस दौरान टीम द्वारा तीन दुकानो से खाद्य सामान का सैंपल लिया गया तथा निरीक्षण के दौरान दो दुकानों में एक्सपायर सामान पाये जाने व दो दुकानों में खाद्य लाइसेंस न होने पर उनका नियमानुसार चालान किया। साथ ही टीम द्वारा दुकानदारो को आवश्यक दिशा भी निर्देश दिये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर जिलाधिकारी अल्मोडा के दिशा निर्देशन पर बाजारो में बिक रहे खाद्य पदार्थो को लेकर स्थानीय प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वृहस्पतिवार को रानीखेत बाजार में अनेक खाद्य विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षक किया गया तथा व्यवसायियों के लाइसेंस भी चैक किए गये। उन्होने बताया इस दौरान अलग अलग तीन दुकानो से मावा, चिप्स व सरसों के तेल के सैंपल लिये गये। साथ ही बताया कि निरीक्षण के दौरान दो दुकानो में एक्सपायर सामान पाये जाने व दो दुकानों में खाद्य लाइसेंस न होने पर उनका नियमानुसार चालान किया गया तथा बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। संयुक्त निरीक्षण टीम नायब तहसीलदार वाईके पाण्डे, उप राजस्व निरीक्षक एमएस रावत मौजूद थे।