shishu-mandir

नई पेंशन नीति देशहित में है तो सांसद, विधायक व मंत्री क्यों नहीं लेते नई पेंशन स्कीम, पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कार्मिकों का तर्क

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच व राज्य के कर्मचारी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को पुरानी पेंशन बहाली मंच धौलादेवी इकाई ने पुरजोर समर्थन का एलान किया है |
ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र रावत ने कहा कि सांसद व विधायक तो पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे है, कर्मचारियों को नही दे रहें है। पूरे देश मे अगर नई पेंशन स्कीम इतनी लाभदायक है तो सांसद व विधायक खुद इसे क्यों नही लेते। सिर्फ कर्मचारियों पर क्यों लागू की गई है। यह सरकार की दोहरी है। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन का हम पुरजोर समर्थन करते है। जल्द ही धौलादेवी में भी बैठक कर आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक हेतु विचार चल रहा है। बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इससे पूर्व भी धौलादेवी में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विशाल रैली, कैंडल मार्च व काला दिवस जैसे कार्यक्रम किये जा चुके है। एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी पर विचार चल रहा है। उन्होंने विकासखण्ड में कार्यरत समस्त कर्मचारियों से एकजुट होने की अपील की है।

new-modern
gyan-vigyan