अभी अभी

राजकीय महाविद्यालय जैंती के प्राचार्य प्रो0 नर सिंह बिष्ट हुए सेवानिवृत्त

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

जैंती। 31 अगस्त 2021- राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैती के प्राचार्य नर सिंह बिष्ट आज सेवानिवृत्त हो गये है। सेवानिवृत्त के अवसर पर महाविद्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने प्राचार्य नर सिंह बिष्ट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

प्रो नर सिंह बिष्ट ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत छात्रों के लिए काम किया हैं। कहा कि कालेज की हरियाली मिशन को हराभरा रखने के लिए संत निरंकारी मंडल जैती ने तीन वर्ष के लिए अपने हाथों मे ले लिया है। आज यह कालेज मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र भी बन गया है। कहा कि “गलती होना प्रकृति है गलती को स्वीकार करना संस्कृति है, गलती को सुधारना प्रगति है।” 

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि  प्राचार्य नर सिंह बिष्ट ने महाविद्यालय को चारों तरफ से फूलों व हरियाली से सजाया है। उनसे आने से पहले यह भूमि बंजर थी आज यहा कॉलेज परिसर मे गन्ना, फूलवारी, कद्दू, लोकी उगाकर लोगो को हैरान कर दिया और साथ ही लगभग 800 ज्यादा देवदार, बाज के पौधारोपण का पौधारोपण कर हरा-भरा करके महाविद्यालय को दिया है। साथ ही धामदेव मंदिर परिसर और शहीद स्मारक के चारो तरफ हर दिन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया। साथ ही उन्होंने बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को मुफ्त शिक्षा की भी शुरूआत की थी जिसमे आज लगभग 20 छात्र छात्राएं 
को इससे फायदा हो रहा है। 

यह भी पढ़े   बड़ी खबर- उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा मामले में हाईकोर्ट पहुंचा आयोग

इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक पटवाल, पूर्वछात्र संघ अध्यक्ष रेनू बिष्ट, उप ग्राम राजेन्द्र सिंह धानक “राजू”, डा योगेश सिंह राणा, अंजली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में डा चन्द्र प्रकाश ने सभी उपस्थित लोगो का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ नीता पाण्डेय और संचालन डाॅ पूनम आर्या ने किया।

Related posts

बड़ी खबर- UKSSSC आयोग के सचिव संतोष बडोनी को किया गया कार्यमुक्त

editor1

खेती में रामलीला देखने उमड़ रही है लोगों की भीड़,बाली वध प्रसंग देखने उमड़े लोग, दो दिन और चलेगी रामलीला

Newsdesk Uttranews

Pithoragarh- मजदूर का सत्यापन न कराना दुकानदार को पड़ा महंगा, 10 हजार का हुआ चालान

editor1