shishu-mandir

पुलिस कस्टडी से फरार चरस तस्कर आया पकड़ में,चार दिन बाद जंगल से किया गया गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

उत्तरा न्यूज टनकपुर सहयोगी| पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 5 किलो 750 ग्राम चरस तस्करी में वांछित अभियुक्त गणेश बोरा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है|

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर 2019 को थाना बनबसा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बृहद ग्राम बेलबन्द गोठ से अभियुक्त गणेश बोरा पुत्र विष्णु बोरा, उम्र-34 वर्ष, निवासी ग्राम सुईल, जय पृथ्वी नगर पालिका वार्ड न0 11, जिला बजांग, नेपाल के कब्जे से 5 किलो 750 ग्राम चरस बरामद कर गिरफतार करते हुए थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

10 नवंबर को अभियुक्त को न्यायालय चम्पावत में पेश करने हेतु बनबसा से चम्पावत लाया जा रहा था । बस्तिया टनकपुर से 5 किलोमीटर दूर चम्पावत की तरफ अभियुक्त द्वारा पेशाब की बात कही गयी जिस पर पुलिस कर्मचारिगणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क किनारे वाहन को रोककर मय हथकड़ी के अभियुक्त को पेशाब कराने लगे तो अभियुक्त गणेश बोरा द्वारा एकदम से हाथ से हथकड़ी को झटका देकर जंगल की तरफ ढलान में कूद गया ।

कर्मचारीगणों द्वारा पकडने का काफी प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्त मिल नही पाया। 10 नवंह़बर को पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार अभियुक्त गणेश बोरा उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली चम्पावत मे मु0 F.I.R N0-51/19 अन्तर्गत धारा 224 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु विपिन चंद्र पंत पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी, क्यू0आर0टी0, कमांडो की 03 पुलिस टीमें गठित करते हुए जनपद से लगने वाली अन्तराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर लगातार संघन चैंकिग अभियान चलाया गया । पुलिस टीमों द्वारा 4 दिन लगातार दिन-रात नेपाल सीमा से सठे जंगलों में सघन चैकिंग कर बुधवार को अभियुक्त गणेश बोरा को बूम/चुका के जंगलों से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीमों द्वारा लगातार संघन चैकिंग अभियान चलाकर अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5000रुपये का एवं पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल चम्पावत द्वारा 2500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।