shishu-mandir

पिथौरागढ़ में चार दिनी संगीत कार्यशाला ‘ब्रह्मनाद’ शुरू

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


पिथौरागढ़। बच्चों-युवाओं में संगीत के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने और उन्हें संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका सभागार पिथौरागढ़ में चार दिवसीय संगीत कार्यशाला ‘ब्रह्मनाद’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘पिथौरागढ़ म्यूजिक लवर्स’ की ओर से आयोजित हुई इस कार्यशाला में बनारस के संगीत घराने से आये संगीतज्ञ जयदेव मुखर्जी प्रतिभागियों को संगीत की बारीकियां सिखा रहे हैं। कार्यशाला का मंगलवार शाम दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने शुभारंभ किया। इसा अवसर पर संगीतज्ञ जयदेव मुखर्जी ने कहा कि संगीत एक ऐसी विधा है जो धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर सभी व्यक्तियों को एक साथ बांध देती है। विश्व के प्रत्येक क्षेत्र, प्रान्त में संगीत है और यह सर्व विधा है। इससे पूर्व पिथौरागढ़ म्यूजिक लवर्स की ओर से रमा खर्कवाल ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी एसके पांडेय, होटल एसोसिएशन के सचिव राकेश देवलाल, ईओ नगर पालिका दीपक कुमार ,संगीतज्ञ भास्कर कर्नाटक, सुरेश कर्नाटक, डॉ. हेम पांडेय, संदीप पांडेय, संजय भट्ट, पवन गोस्वामी, सभासद किशन खड़ायत समेत अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संगीत अध्यापिका हर्षिता पुनेठा ने किया।

new-modern
gyan-vigyan