shishu-mandir

पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि से हुए किसान परेशान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


पिथौरागढ़। जनपद में मौसम का मिजाज आए दिन खराब चल रहा है। बुधवार को अपराह्न जिले के विभिन्न जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कचरे से नालियां जाम होने के कारण कई जगहों पर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों खासकर स्कूलों बच्चों को छुट्टी के वक्त काफी परेशानी उठानी पड़ी। रह-रहकर ओलावृष्टि और बारिश से जहां किसानों की रही-सही फसल भी बर्बाद हो गई हैं, वहीं तापमान में कमी आ गई है।
गौरतलब है कि बरसात का सीजन खत्म पहले ही खत्म हो चुका है, और गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद भी बारिश रुक नहीं रही है। पिछले कई दिनों से हर तीसरे-चौथे दिन बारिश और उसके साथ ओलावृष्टि हो रही है। बिना मौसम बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन मौसम का मिजाज अब भी नहीं बदल रहा है। बुधवार अपराह्न करीब 2 बजे से एकाएक आसमान में बादल घिरने लगे और लगभग डेढ़ घंटे बाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर तेज बारिश शुरू हो गई, बारिश के साथ लगभग 10 मिनट तक बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे काश्तकारों की बची-खुची फसल तथा फलों की बौर भी बर्बाद हो गई। जिला मुख्यालय में तेज बारिश के बीच कचरे से जाम हुई नालियों का पानी कई जगहों पर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा, जिससे स्कूलों की छुट्टी का समय होने के कारण बच्चों व आम अभिभावकों को आवाजाही में इस दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी। दूसरी ओर आए दिन बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट बनी हुई है और गर्मी का अहसास अभी ज्यादा नहीं हुआ है।

new-modern
gyan-vigyan