खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
New pension update : हमारे देश में करोड़ों लोग है जो इस वक्त पेंशन ले रहे है, इसमें सरकारी कर्मचारियों से लेकर दिव्यांग और वृद्ध लोग भी शामिल हैं। उत्तराखंड राज्य में भी कई लोग ऐसे हैं, जो पेंशन पर आश्रित हैं।
ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा एक खुशखबरी लाई गई है।उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य में पेंशनरों को एक बार फिर से अच्छी खबर दी गई है। सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि पहले राज्य में 1200 रुपए प्रतिमाह pension के रूप में दिए जाते थे। कुछ ही दिन पहले इसको बढ़ाकर 1400 रुपए कर दिया गया था और अब इसमें और बढ़ोतरी कर दी गई है।सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए बताया गया है, कि अब 3 महीने में पेंशनरों को 4500 रुपए pension के रूप में मिलेंगे।
सरकार के द्वारा इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यानी कि अब हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे, जो कि कुछ समय पहले तक 1200 रुपए हुआ करते थे। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2014 में हरीश रावत सरकार के समय पर pension बढ़ाई गई थी। सरकार के इस फैसले से करीब 7 लाख 23 हजार पेंशनरों को लाभ होगा।