अभी अभी

Pension update : पेंशन लेते है तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई इन लोगों की पेंशन, अब मिलेगा इतना पैसा

काम की खबर:

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

New pension update : हमारे देश में करोड़ों लोग है जो इस वक्त पेंशन ले रहे है, इसमें सरकारी कर्मचारियों से लेकर दिव्यांग और वृद्ध लोग भी शामिल हैं। उत्तराखंड राज्य में भी कई लोग ऐसे हैं, जो पेंशन पर आश्रित हैं।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा एक खुशखबरी लाई गई है।उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य में पेंशनरों को एक बार फिर से अच्छी खबर दी गई है। सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

आपको बता दें कि पहले राज्य में 1200 रुपए प्रतिमाह pension के रूप में दिए जाते थे। कुछ ही दिन पहले इसको बढ़ाकर 1400 रुपए कर दिया गया था और अब इसमें और बढ़ोतरी कर दी गई है।सरकार के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए बताया गया है, कि अब 3 महीने में पेंशनरों को 4500 रुपए pension के रूप में मिलेंगे।

सरकार के द्वारा इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यानी कि अब हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे, जो कि कुछ समय पहले तक 1200 रुपए हुआ करते थे। आपको बता दें कि इससे पहले साल 2014 में हरीश रावत सरकार के समय पर pension बढ़ाई गई थी। सरकार के इस फैसले से करीब 7 लाख 23 हजार पेंशनरों को लाभ होगा।

यह भी पढ़े   सीबीएसई रिजल्ट 2022— अल्मोड़ा के ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत,हिमांशु ने 12वीं तो शिवालिका ने 10वीं में किया स्कूल टॉप

Related posts

महान सर्वेयर पं. नैन सिंह रावत के गांव में लगेगी उनकी प्रतिमा,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा

Newsdesk Uttranews

उधमसिंह नगर:: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में 4 लोगों की निर्मम हत्या का खुलासा, पुलिस टीम को सीएम ने दिया ढ़ाई लाख का पुरस्कार

Newsdesk Uttranews

ठगी:(Cheating)अल्मोड़ा में मीडिया कर्मी का फेस बुक एकाउंट हैक, परिचितों को मैसेज भेज मांगी धनराशि