वरिष्ठ पत्रकार आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) के निधन पर उपपा ने जताया शोक

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 21 अप्रैल 2021 वरिष्ठ पत्रकार आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) के असमय निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति करार दिया है।

new-modern

यह भी पढ़े….

Corona Update- पिथौरागढ़ में 26 नये कोरोना संक्रमित केस, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 102

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि आशीष अग्रवाल (Ashish Agrawal) उनके बहुत अच्छे मित्र थे। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान उनके नेतृत्व में राज्य आंदोलन को कवरेज ने आंदोलन को बहुत ताकत दी। उनका योगदान सदैव याद रहेगा।

यह भी पढ़े….

Almora- सल्ट उप चुनाव डयूटी के लिए गया शिक्षक लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि आशीष (Ashish Agrawal) से उनका साथ तीन चार दशक पुराना था।

अमर उजाला के कुमाऊं प्रभारी रहते हुए उन्होंने पत्रकारों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान 28 अक्टूबर 1994 को अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दमनकारी नीतियों का खुला विरोध किया था। जिसमें आशीष अग्रवाल शामिल थे।

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि आशीष के साथ उनकी अनेक यादें जुड़ी हैं। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के कई सम्मेलनों में साथ भाग लिया।

तिवारी ने कहा कि आशीष (Ashish Agrawal) का निधन पत्रकार जगत के साथ उनकी व्यक्तिगत क्षति भी है। उपपा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw