shishu-mandir

पराक्रम दिवस केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

editor1
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Parakram Divas painting competition held at Kendriya Vidyalaya Almora

अल्मोड़ा, 23 ​​जनवरी, 2023 – केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में पराक्रम दिवस के मौके पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

saraswati-bal-vidya-niketan


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी से छात्रों को प्रेरित करने देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

Parakram Divas painting competition held at Kendriya Vidyalaya Almora
Parakram Divas painting competition held at Kendriya Vidyalaya Almora


इस मौके पर भाषण ,नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिताएं हुई। इसके साथ ही, छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस चित्रकला प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के 7 विद्यालयों के 47 छात्रों ने प्रतिभाग किया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य बी.राम एवं रमेश चंद्र मौर्य, सहायक प्राध्यापक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने किया।

Parakram Divas painting competition held at Kendriya Vidyalaya Almora
Parakram Divas painting competition held at Kendriya Vidyalaya Almora


प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय द्वारा एक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई पेटिंग का प्रदर्शन था। सभी छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए 25 मंत्रों में से किसी भी एक विषय पर विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग बनाई गई।

विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए उचित सहायक सामग्री एवं अल्पाहार वितरित किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रमेश चंद्र मौर्य (सहायक प्राध्यापक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा), अर्णव मंडल (प्र.स्ना. शिक्षक चित्रकला) एवं श्रीमती श्रद्धा चक्रवाल (प्र.स्ना. शिक्षिका चित्रकला) थे।

केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत 9वीं ‘स’ की छात्रा अर्चना नेगी,केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत 9वीं ब के छात्र हर्षित जोशी, केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की ग्यारहवीं अ छात्रा प्रेरणा जोशी, होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल की नवीं की छात्रा नव्या, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की नवीं ब की छात्रा ऋषिता अधिकारी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में कैलाश गुरुरानी,संजय बिष्ट, सुनील जोशी आदि मौजूद थे।