shishu-mandir

COVID vaccination registration- 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण बचाव टीका उपलब्ध, ऐसे करें तुरंत पंजीकरण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद आगामी 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना संक्रमण बचाव टीका COVID vaccination registration लगाया जाएगा। देशभर के टीकाकरण केन्द्रों ने इस टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan

टीकाकरण के लिए सभी बच्चों को भी आनलाइन पंजीकरण करना होगा। टीकाकरण पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट- https://www.cowin.gov.in/ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी, फोटो के साथ राशन कार्ड और स्कूल फोटो आईडी कार्ड का उपयोग करके को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

टीकाकरण के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो वेबसाइट-https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर संपर्क किया जा सकता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए सीधे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र अथवा हेल्पलाइन नंबर 911123978046 (Toll Free 1075) से भी संपर्क किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि 15-18 आयु वर्ग के लिए वर्तमान में केवल COVAXIN टीका स्वीकृत है।