shishu-mandir

अब पेड़ कटान की घटनाओं पर वनकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई,वन विभाग ने कसी कमर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

must read it

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा—जागेश्वर रेंज में पेड़ कटान की घटना सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है. वन संरक्षक ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और सभी फील्ड कर्मियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

saraswati-bal-vidya-niketan

जागेश्वर रेंज के ध्याड़ी क्षेत्र में चीड़ के 19 पेड़ काटे जाने की घटना से हड़कंम मचा हुआ है. हालांकि एक बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.लेकिन भविष्य के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. खुद वन संरक्षक प्रवीण कुमार शर्मा ने इस घटना के बाद अल्मोड़ा सहित कुमांउ के सभी वन प्रभागों को इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने और जरूरत पड़ने पर गश्त बढ़ाने और वनों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

must read it

शर्मा ने बताया कि सभी रेंज स्तर के अधिकारियों के अलावा वनबीट स्तर के अधिकारियों को भी आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वनों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्ररर्वा की जाएगी.

must read it