shishu-mandir

Netflix ने दिया new year gift, सस्ता हुआ plan, अब सिर्फ इतने रूपये में देखिए सभी फिल्में और शो

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

भारत में पिछले कुछ वक्त से OTT platform जमकर धमाल मचा रहे है। जबसे Jio बाजार में आया तबसे india में internet के दाम बड़ी तेजी से नीचे गिरे है। जिससे गांव घरों में भी 4G internet पहुंच गया। इससे tv से ज्यादा लोग online videos देखने लगे।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जब covid आया तबतो सब कुछ बन्द था। जिस वजह से OTT platform जैसे amazon prime, netflix, mx player बड़ी तेजी से प्रसिद्ध हुए। लेकिन netflix के साथ समस्या थी कि उसके subscription plan औरों के मुकाबले महंगे थे। लेकिन indian market के लिए अब netflix सब्सक्रिप्शन प्राइस भी कम कर रहा है।

चलिये जानते है कितने सस्ते हुए प्लान

इस वक़्त india में netflix को कड़ी टक्कर देने वाला OTT platform अमेज़न हैं amazon prime ने पिछले दिनों अपने plan महंगे किये थे। जिससे netflix को मौका मिल गया और उसने plan सस्ते कर दिए। पहले netflix का सबसे सस्ता plan 199 का था अब ये 149 का हो गया है। जबकि 649 रुपये वाला netflix standard pack 499 का हो गया है। वहीं netlix premium plan जिसका price 799 था उसे घटाकर 649 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

चलिये जानते है amazon prime new plans

Amazon prime ने ऐलान किया था कि अब उसके pack महंगे होने जा रहे है। पहले जहां अमेज़न का monthly subscription pack का price 149 था, जिसे अब बढाकर 179 कर दिया गया है। वही तीन महीने वाला plan 329 का था amazon prime 3 month subscription price 459 हो गया है। जबकि annual subscription Price 999 से बढ़कर 1499 हो गया है।