चमोली में महिलाओं से घास छीनने मामले में विधायक उमेश कुमार(MLA Umesh Kumar) नाराज, सीएम को दिया ज्ञापन

editor1
2 Min Read

new-modern

MLA Umesh Kumar angry for snatching grass from women in Chamoli, gave memorandum to CM

देहरादून, 18 जुलाई 2022- चमोली के हेलंग में महिलाओं से घास छीनने संबंधी वीडियो के वायरल होने के बाद खानपुर के विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh Kumar)आगे आए हैं।


उन्होंने इस प्रकरण पर नाराज़गी जताई है और सीएम को ज्ञापन दिया है।


अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा कि “चमोली के हेंलँग में बुजुर्ग महिला घसियारी से घास छीना जाने के मामले में मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami जी से मिलकर सख़्त कार्यवाही और अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग महिला से माफ़ी माँगे जाने हेतु ज्ञापन सौंपा ।

महिलाओं के पीठ से घास छीनने के लिए पूरी पुलिसफोर्स लगाई गई। ये सब देखकर मन बड़ा दुःखी होता है । हमारे पहाड़ो की रीढ़ हमारी ये घसियारी ही हैं जिनकी वजह से पहाड आज जिंदा हैं बाकी तो सब पलायन कर गए।

MLA Umesh Kumar
MLA Umesh Kumar

क्या इस घास पर भी अब हक नही रहा?? बांध बनाने वाली कम्पनियां क्या ईस्ट इंडिया कम्पनी की तर्ज पर यहाँ काम करेंगी ?? जो घास छिनने के लिए पूरी पुलिसफोर्स बुला लेंगी? उन महिलाओं का चालान कर लेंगी? माननीय मुख्यमंत्री जी आशा है आप इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करेंगे।”(उमेश कुमार विधायक खानपुर के फेसबुक पेज से साभार)