shishu-mandir

Bageshwar- जनपद के विकास के लिए कार्य करेगी प्रदेश सरकार: चन्दन राम दास

editor1
3 Min Read

बागेश्वर। उत्तराखंड सरकार में मंत्री, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, उत्तराखंड सरकार चन्दन राम दास के प्रथम बार जनपद आगमन पर शनिवार को कौसानी से बागेश्वर तक कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं व पुश्पगुच्छ देकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

मंत्री दास के कौसानी बाजार, बगरी, भेटा, गरूड़, बैजनाथ, रवाईखाल, बहुली, बागेश्वर पहुॅचने पर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री चन्दन राम दास ने सभी जनता, माता-बहनों को वोट देकर जीताने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री ने मंत्री बनाया है जिससे जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। मेरे द्वारा दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुये समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के गरीबों, दिव्यांगों, किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाया जायेगा। कर्मचारियों के समस्याओं का भी निदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को घाटे से उभारा जायेगा, तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर स्वरोजगार बढ़ाया जायेगा, जिससे पलायन रूकेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

मंत्री ने गरूड़ में टैक्सी यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वाहन चालकों के पास लाईसेंस, इंसोरेंस, आरसी तीनों होने चाहिए, फिर उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा एसटीए का गठन कर शीघ्र बैठक की जायेगी, जिसमें टैक्सी यूनियनों की समस्याओं का भी निदान किया जायेगा। उन्होंने भव्य स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रमों से अभिभूति होकर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा मांग पत्र भी दिये।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट ने जनता जनार्दन का ये प्यार व सम्मान देने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दास के मंत्री बनने से बागेश्वर जनपद का सम्मान बढ़ा है तथा यहॉ की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। बागेश्वर पहुॅचने पर मंत्री दास ने बागनाथ मंदिर के दर्शन किये इसके बाद भाजपा कार्यालय गये।

कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, पूर्व कबीना मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम साही, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, गोविन्द टंगडिया, गिरीश परिहार, मदन सिंह, जेसी आर्या, इन्द्र परिहार, जर्नादन जोशी, महेष बिष्ट, जगदीश गोस्वामी, हरीश रावत, चन्दन थायत, डीके जोषी सहित उप जिलाधिकारी हरगिरी, एआरटीओ कृष्ण चन्द्र पलडिया, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।