shishu-mandir

जिला पंचायत की सामान्य बैठक में सदस्यों ने उठाई समस्याएं, कई प्रस्तावों पर चर्चा

editor1
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Members raised problems in the general meeting of Zilla Panchayat, discussion on many proposals

अल्मोड़ा, 21 नवंबर 2022 जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट ने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित जो भी प्रकरण सदन में आते हैं, उनका निस्तारण 15 दिवस के अंदर हो जाना चाहिए।

saraswati-bal-vidya-niketan


उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में सभी अधिकारी गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त बजट आंवटन, व्यय एवं लाभान्वितों का ब्लॉक वाइज विवरण साथ लेकर आए।

Members raised problems in the general meeting of Zilla Panchayat
Members raised problems in the general meeting of Zilla Panchayat


सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित की गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा कि सदन के माध्यम से उच्च स्तरीय जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया जाएगा।

Pithoragarh- व्यापारी नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा

https://m.uttranews.com/article/death-attempt-by-a-shopkeeper-in-pithoragarh/184182

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य अपने अपने विषम भौगोलिक परिस्थितियों जहां नितांत अति आवश्यकीय प्रस्ताव बनाकर सदन में पास कराने को कहा।

See this video

सदस्यगणों ने अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट से योजनाओं के संचालन एवं समन्वय में पेश आ रहीं अड़चनों के बारे में अवगत कराया। जिस पर एक्शन लेते हुए अध्यक्ष ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी बैठकों में अपने अधीनस्थ की उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।
बैठक में डीपीसी सदस्यों को 295 सोलर लाइट सिस्टम देने पर सहमति बनी।

बड़ी कार्यवाही- लमगड़ा पुलिस ने चरस के साथ टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार, वाहन भी सीज

https://m.uttranews.com/article/lamghara-almora-police-arrested-taxi-driver-with-drugs/184188


बैठक में सभी सदस्य गणों बारी बारी से अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत की समस्याओं-शिकायतों से अवगत कराकर सदन में सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गए। जिला पंचायत सदस्यगणों द्वारा सदन में प्रस्ताव रखा गया कि जिला नियोजन समिति में जिला पंचायत सदस्यों की भी व्यवस्था हो।

बैठक में एएमए राजेन्द्र सिंह कठैत , योगेश चंद्र, कविता मेहरा, गीता जोशी, उमा वर्मा, लता रौतेला, कौशल्या रावत, अंजू राणा, कांता देवी, रमा देवी, पिंकी करगेती, देवेद्र सिंह, सुरेश सिंह, धन सिंह, प्रताप सिंह, नंदन सिंह निक्कू, संजय वाणी, जीवन भंडारी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह, दीपक चंद्र, देवकी देवी, त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।