shishu-mandir

घर लौट रहे प्रवा​सी उत्तराखंडियों को मनरेगा (MANREGA) से जोड़ने की मांग, धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने डीडीओ को दिया ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा: 02 मई— धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने लॉक डाउन के चलते गांवो को वापस लौट रहे प्रवासियों के रोजगार को ​लेकर उन्हें मनरेगा(MANREGA) से जोड़ने की मांग की है।

saraswati-bal-vidya-niketan

शनिवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाविकास अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन देकर जरूरी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि कोविड-19 के कारण हुए, देशव्यापी lockdown के चलते पहाडों के निवासियों को जीवन यापन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,पहाड़ो के न केवल ग्रामीण क्षेत्र बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी उन लोगों के सामने रोजगार का संकट खडा हो गया है,जो दिहाड़ी मजदूरी या किसी निजी संस्थानों में कार्य करते हैं।

see video

मंच कार्यकर्ताओं ने मांग की कि प्रवासियों को वापस लाते ही रोजगार से जोड़ने के लिए मनरेगा(MANREGA) जैसी योजनाओं को अल्मोड़ा जिले में तत्काल प्रारम्भ किया जाए,अल्मोड़ा जिले के हर विकास खंड में मनरेगा का बजट आवंटित किया जाय और यह सुनिश्चित किया जाय की जनपद कि हर ग्राम-पंचायत में तत्काल रोजगार उत्पन्न हो सके।

ज्ञापन देने वालो में मंच के संयोजक विनय किरौलाव विनोद मुस्युनी शामिल थे।

TAGGED: ,