अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

Almora- लमगड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल किया बरामद

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 15.10.2022 को लमगड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के गुम होने की तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को गुमशुदा बालिका को शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया ।

विमल प्रसाद क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा ने थानाध्यक्ष लमगड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा छानबीन कर, लोगों से जानकारी जुटाकर 24 घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका को लमगड़ा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सकुशल पाकर परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई और तलाश करने वाली पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़े   Almora- उत्तराखंड को 4 मंडलों में विभाजित किया जाए: उक्रांद

Related posts

देशभर में 15 साल पुराने नौ लाख सरकारी वाहन अप्रैल से नहीं चलेंगे

उत्तरा न्यूज टीम

अमेरिका जैसा मैंने देखा भाग – 3

अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में 10 दिनो से नही आया पानी, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews