shishu-mandir

Almora- कोसी पुनर्जनन अभियान (Kosi Regeneration Campaign) के तहत हुए कई कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 21 मार्च 2021- राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में कोसी पुनर्जनन अभियान (Kosi Regeneration Campaign) के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

new-modern
gyan-vigyan

यह भी पढ़े…

Almora कांंग्रेस हुई सक्रिय, बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा बैठक आयोजित

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में सागर आर्या प्रथम, दिया राजोरिया द्वितीय व पायल बिष्ट तृतीय रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में कोसी पुनर्जनन अभियान (Kosi Regeneration Campaign)के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम ब्रह्मपुत्र के वैभव साह, विवेक बिष्ट, अभिषेक नेगी प्रथम, टीम सरस्वती के प्रीति लोहनी, दिया राजोरिया व अंकित आर्या द्वितीय रहे व टीम यमुना तृतीय रही। रंगोली प्रतियोगिता में भावना बिष्ट प्रथम, जया बिष्ट द्वितीय व यशिका, अंजलि व ज्योति बिष्ट तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी बिष्ट प्रथम, दिया राजोरिया द्वितीय व जया बिष्ट तृतीय रहे।

यह भी पढ़े…

Almora कांंग्रेस हुई सक्रिय, बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा बैठक आयोजित

कार्यक्रम के अंत में कोसी पुनर्जनन अभियान (Kosi Regeneration Campaign) पर एक व्याख्यान माला भी आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने बताया कि जल जीवन का आधार है । कोसी नदी का गिरता जल स्तर सभी के लिए चिंता का विषय है इसे सरंक्षित व संवर्धित करना आवश्यक है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पाण्डे ने कोसी पुनर्जनन अभियान (Kosi Regeneration Campaign) को अत्यंत सफल व आवश्यक बताया। विद्यालय की शिक्षिका हिमांती टम्टा ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं (Kosi Regeneration Campaign) में डॉ कपिल नयाल, मोती प्रसाद साहू व हिमांती टम्टा ने निर्णायक का कार्य किया। इस अवसर पर अष्ट भुजा दुबे, तारा दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, शंकर दत्त भट्ट, धन सिंह धौनी, कृपाल सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, सुमन पाठक आदि उपस्थित थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw