shishu-mandir

कोसी इंटकवेल की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग,कांग्रेस ने सीएम को भेजा ज्ञापन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- कोसी बैराज के पास बनाए गए नए इंटेकवेल की गुणवत्ता में सवाल उठने के बाद विरोध में कांग्रेस फ्रंट फुट पर आ गई है| बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला व पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में एडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया |कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक बड़ी धनराशि खर्च कर पूर्व सरकार ने कोसी में इंटकवेल निर्माण की स्वीकृति दी थी|लेकिन इंटकवेल की गुणवत्ता पर जिस तरह सवालों के घेरे में आई है वह चिंतनीय है|इसकी उच्च स्तरीय जांच केन्द्रीय लेनिवि या अन्य केन्द्रीय निर्माण विभाग से करायी जाय, इसके अलावा लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने व कोसी से नए पेयजल लाइन को स्वीकृत करने की भी मांग की| ज्ञापन देने वालों में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, राजीव कर्नाटक, दीपांशू पांडे, सुरेंद्र महरा,कार्तिक साह, प्रमोद पंवार, हर्ष कनवाल, अंबीराम आर्या, तारा चंद्र जोशी, किशन लाल, महेश चन्द्र, मदन डांगी,आनन्द बगडवाल,लता तिवारी, राधा बिष्ट,पूनम आर्या,रमेश चन्द्र कांडपाल,मंजुल मित्तल, नूर खान,फाकिर खान,पूनम आर्या आदि मौजूद थे|

new-modern
gyan-vigyan